जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का कुचामन सिटी स्टेशन पर ठहराव

Stoppage- of -Jammu -Tawi-Jaisalmer-Jammu -Tawi -Express -at- Kuchaman -City- Station-nagour-rajasthan-india

जयपुर, 12 जून ,रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा का कुचामन सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा  12.06. 23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह कुचामन सिटी स्टेशन पर 08:00 बजे आगमन एवं 08.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा  12.06.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह कुचामन सिटी स्टेशन पर 19.43 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान करेगी।