चंद्र ग्रहण का अजीब संयोग

strange- coincidence -of -lunar- eclipse-delhi-india

नई दिल्ली, 5 मई । यह संयोग रहा कि 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक ही दिन आए है ।

इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण रात आठ बजकर 44 मिनट पर शुरू हो गया है ओर देर रात एक बजकर एक मिनट पर समाप्त हो जाएगा । ज्योतिष के अनुसार यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा है।photo courtesy social media