गांव के एक छात्र ने बना डाला फाइटर प्लेन ।

student- of- the -village -made -a -fighter- plane-bihar-india

मुजफ्फरपुर: बिहार : सुजावलपुर गाँव का युवा रिक्की शर्मा, जो इंजिनियर बनना चाहता था  । लेकिन पैसे के अभाव में इंजिनियरिंग नहीं कर सका । उसने अब जुगाड़ से फाइटर प्लेन बना दिया है।

रिक्की ने मछली के डब्बे में प्रयोग होने वाले थर्मोकोल से F 22 रैपटर मॉडल फाइटर प्लेन बनाया है । जो 300 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने का दावा कर रहा हैं ।

रिक्की के इस प्रयोग से आस पास के लोग भी हैरान है। जब रिक्की अपने गाँव में इस प्लेन को उडाता है तो उसकी आवाज सुन लोग घर से बाहर निकलकर आसमान में देखने लगते है । रिक्की BA का छात्र है । उसके पिता नवल किशोर शर्मा लकड़ी के काम के साथ साथ साउंड सिस्टम का काम करते है।

रिक्की नौवीं कक्षा से ही इसे बनाने के बारे में सोंचता था, रिक्की ने इसे  एक सप्ताह के अंदर बना लिया।इसे बनाने में महज 7.8 हजार रूपये खर्च हुए।कंन्टेट और फोटो निगम निग की एफबी वालॅ से साभार