जयपुर, 23 जुलाई । आने वाले दिनों में राजस्थान में छात्र संघ के चुनाव को लेकर गहमा गही नजर आने लगेगी ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए सम्बधित विभाग को हरी झंडी दिखा दी है । मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
गहलोत ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए एवं विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गए हैं।