सवाई माधोपुर, 8 मई । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सवाई माधोपुर इकाई ने आज गंगापुर सिटी के कोतवाली थाने में पदस्थापित उपनिरीक्षक पुलिस पूरण सिंह जाटव को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार जाटव मुकदमें में कार्यवाही करने की एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया गया ।
एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर आरोपी उपनिरीक्षक पुलिस द्वारा रिश्वत राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया, जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।