जयपुर ,14 दिसम्बर। राजस्थान के सिंधी रंगमंच में अलग जगाने वाले जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश सिंधु का आज निधन हो गया सिंधु लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद नियमित रंगकर्म से जुड़े हुए थे।
सुरेश सिंधु ने अपनी रंग यात्रा वर्ष 19 76 मैं प्रारंभ की तब से वे हिंदी और सिंधी नाटक में सक्रिय रहे सुरेश सिंधु में सिंधी में अनेक नाटक भी लिखें वह एक कुशल अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन निर्देशक भी थे।
सुरेश सिंधु ने श्रुति मंडल की प्रस्तुति धरती धोरा री में भी एक नर्तक के रूप में भाग लिया था। वह बैकस्टेज का काम भी बेहतरीन तरीके से जानते थे। श्री सिंधु के निधन से राजस्थान के रंग गर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र शर्मा राजू और ईश्वर दत्त माथुर अनिल मारवाड़ी मनोज स्वामी प्रमोद भसीन ने सिंधु के निधन को रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है वह एक हंसमुख समस्याओं से जूझने वाले और हर स्थिति में रंगकर्म को प्राथमिकता देने वाले एक उच्च कोटि के कलाकार थे।