जयपुर, 2 जुलाई । आरएएस क्लब में रविवार को फ्री स्टाईल स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में छह अलग अलग श्रेणियों में 11 से लेकर 50 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों, महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 35 से 60 वर्ष आयु वर्ग पुरुष श्रेणी में विजेता- उपविजेता अंकित कुमार छीपा और दीपक माहेश्वरी और महिला श्रेणी में श्रीमती रितिका और श्रीमती ख़ुशबू रहें।
17 से 25 वर्ष आयु वर्ग पुरुष श्रेणी में विजेता- उपविजेता साहिल गुप्ता और शिवम बजाड रहें। इसी प्रकार अण्डर 13 और अण्डर 11 आयु वर्ग पुरुष एवं महिला श्रेणियों में विहान, लक्ष्य नटानी और नंदिनी कट्टा विजेता एवं आदित्य, ऋदेव और हृदयांगना जैन उपविजेता रहें।
RAS क्लब के अध्यक्ष गौरव बजाड ने खेल और शारीरिक क्रियाओं को स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।