केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक :CM

Symbol -of- the- fury- of- the- Central- Government- CM-ashok-gehlot-jaipur

जयपुर, 2 अगस्त । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ED द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि यह कार्यवाही केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है।

गहलोत ने टिविट किया कि श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के बाद ईडी अब फेस सेविंग के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

उन्होने कहा कि इस पूरे मामले में कोई मनी ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ तो money laundering मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है। ईडी ने जुलाई 2015 में इस केस को बन्द कर दिया था परन्तु केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से कार्रवाई शुरू की।

गहलोत ने कहा कि ईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार चाहे कांग्रेस को बदनाम करने का कितना भी प्रयास कर लेए अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।

गौरतलब है कि ईडी ने आजcongress कांग्रेस के स्वामित्व वाले National Herald नेशनल हेराल्ड अखबार के मुख्यालय समेत 11 और स्थानों पर की छापेमारी की है।ईडी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्षSonia Gandhi सोनिया गांधी से एक सप्ताह पहले पूछताछ की थी,जबकिRahul Gandhi राहुल गांधी से इससे पहले पूछताछ कर चुकी है ।