जयपुर, 30 अक्टूबर ।भारत में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के उद्देश्य तथा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध स्वरूप की जा रही कन्याकुमारी से कश्मीर तक की “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में प्रतिकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” का आयोजन कल सोमवार को जयपुर में किया जा रहा है।
राजस्थान के पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बाफना के अनुसार “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में प्रतिकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” का आयोजन कल शाम 4 बजे से सरदार पटेल की मूर्ति (OTS, JLN marg) से शुरू होगी और इन्दिरा गाँधी जी की मूर्ति ( Indira circle, JLN marg)पर जाकर यात्रा का समापन होगा ।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री आशोक गहलोत भी इस यात्रा में सम्मिलित हो कर हम सभी के सहयात्री होंगे। उन्होने आग्रह किया है कि इस यात्रा मे आप अपने सहयोगी, साथी मित्रोँ के साथ जुड़ें।