तनिष्क के पिता ने CM से अपने बच्चे की जिंदगी की गुहार की ।

Tanishq's- father -again -pleaded -with- CM -for- the -life- of -his- child-jaipur-rajasthan-india

परबतसर, नागौर राजस्थान 14 अक्टूबर ।दुर्लभ गंभीर बीमारी से जुझ रहे 26 महिने के शिशु तनिष्क के पिता के अनुसार सीएम ऑफिस में बात होने के बाद जयपुर के जे के लोन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बताया गया था की तनिष्क को 30 लाख की ओरल दवा दी जाएगी। जबकि तनिष्क सिंह मस्कुलर अट्रॉफी टाइप-1 नामक दुर्लभ बीमारी से जुझ रहा है और इसके लिए 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन विदेश से खरीदना पड़ेगा जो मेरे और मेरे परिवार के लिए वहन कर पाना असम्भव है।

शैतान सिंह ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बच्चे के उपचार का अनुरोध किया था । उसके कुछ दिन बाद जेके लान अस्पताल से फोन आने पर तनिष्क को गांव से लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था । तनिष्क को अभी अस्पताल से छुटटी मिल गई और जयपुर अपने ननिहाल में आगे के उपचार के लिए चिकित्सकों के फोन की प्रतीक्षा कर रहे है ।
शैतान सिंह ने कहा चिकित्सकों ने उपचार के लिए 30 लाख रूपये का बजट बनाया है ऐसा मुझे बताया गया है । तनिष्क के जीवन की उम्मीद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिकी है ।

गंभीर बीमारी से पीडित बच्चा गत 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक जे के लोन में एडमिट किया गया था । तनिष्क 2 साल दो महीने का हो हैं मगर अभी तक सरकार को बच्चे की सुध नहीं ली गयी हैं केवल अस्वासन ही दिया गया हैं अभी तक बच्चे का वजन 7 kg 700 ग्राम हैं। तनिष्क के पिता ने कहा मेरी और मेरे परिवार की इतनी हिम्मत नहीं है कि हम अपने बच्चे की बीमारी का उपचार करवा सके । हमारा पूरा परिवार को बस अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही उम्मीद टिकी हुई है । क्यूंकि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा बच्चे की बीमारी का सरकारी स्तर पर उपचार करवाने में असमर्थकता जाहिर कर चुके है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध हैं की बच्चे का परमानेंट इलाज करवाने का प्रयास करे ।

Tanishqs-father-again-pleaded-with-CM-for-the-life-of-his-child-jaipur-rajasthan-india-minister-

तनिष्क के पिता ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के बंगले पर बच्चे के उपचार के लिए गुहार की पर मंत्रीजी ने असमर्थकता जाहिर करते हुए कहा कि 16 करोड़ का ऐसा कोनसा इंजेक्शन आता है इस पर मुख्यमंत्री ही कुछ कर पायेंगे। जबकि तनिष्क के पिता मुख्यमंत्री जी से जनसुनवायी के दौरान मिल चुके है उन्होंने आश्वासन दिया परंतु चिकित्सा मंत्री ने तो इंकार ही कर दिया ।तनिष्क के परेशान पिता ने कहा तनिष्क को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बेहोशी की हालत में था तो उसे परबतसर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे में ब्लड की कमी है और इसे आप सीधे जेकेलोन की दिखाए

Tanishqs-father-again-pleaded-with-CM-for-the-life-of-his-child-jaipur-rajasthan-india-minister-help

जेकेलोन में तनिष्क को आईसीयू में है अभी तक और उसकी हालत स्थिर है , तनिष्क के माता पिता का कहना है कि वह सरकार से बार गुहार लगा चुके हैं मगर अभी तक किसी प्रकार की सहायता इन्हें नहीं मिली तनिष्क के पिता सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि चिरंजीव योजना के अंतर्गत दुर्लभ बीमारियों को भी जोड़ा जाए ताकि इस तरह की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को सहायता मिल सके और एक अलग SMA reliefe fund का निर्माण किया जाए ताकि तनिष्क जैसे दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चों को सहायता मिले ।

तनिष्क सिंह ( Tanishk Singh ) जिनेटिक ( Spinal Muscular Atrophy Type-1 ) स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी टाइप-1 (SMA) जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। तनिष्क को इलाज के लिए एक इंजेक्शन की जरूरत है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है।

तनिष्क के पिता ने शैतान सिंह ने समाजसेवी संगठन ,भामाशाह एवं राजनीतिक दलों से अपने बीमार बच्चे के उपचार के लिए आर्थिक मदद देने की गुहार की है । तनिष्क के पिता के मोबाइल नम्बर 96676 94745 है । तनिष्क के पिता के अनुसार बच्चे का उपचार कर रहे चिकित्सक से भी बीमारी और उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है । डा अशोक गुप्ता 919829017060
डा आर के गुप्ता 94140 54040 और डा प्रियांशु माथुर 99824 51490 के नम्बर है ।