दौसा(Rajasthan) 4 जून । दौसा जिले के एक अधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारी को परिवादी की शादी के लिए उसके अनुसार बतायी लडकी ढुंढने के आदेश दिए है ।
हुआ यूं कि दौसा जिले के गांगदवाडी गांव में लगाए गए मंहगाई राहत शिविर में खूद की शादी के लिए लडकी नहीं मिलने से परेशान होकर युवक कालू महावर :40: शिविर प्रभारी तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया ।
युवक ने खूद का विवाह के लिए उपयुक्त लडकी नहीं मिलने का जिक्र करते हुए आवेदन प्रभारी को सौपा । प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र पर नोटिग कर अपने मातहंत को भेज दिया । जब कर्मचारी ने आवेदन देखा तो उसने माथा पकड लिया ।
अलबत्ता युवक के लिए लडकी की तलाश तो नहीं होगी हॉ तहसीलदार को नोटिस जरूर मिल जाने की संभावना है । क्यूंकि हर गलती कीमत मांगती है ।