Jaipurजयपुर, 22 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने राज्य के खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया पर बडा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश का सबसे बडा खनन माफिया तो प्रदेश का खनिज मंत्री है ।
सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत@ashokgehlot को आज भेजे पत्र में लिखा है कि प्रदेश में यदि खनन माफिया पर नियंत्रण करना है तो प्रदेश के खनिज मंत्री:प्रमोद जैन भाया: को तुरन्त बर्खास्त करे । हालाकि भरतसिंह ने पत्र में प्रमोद जैन भाया का नाम नहीं लिखकर केवल प्रदेश का खान मंत्री लिखा है ।

अपने बयानों और अपनी ही सरकार के खिलाफ पत्र लिखने के लिए चर्चित भरत सिंह ने आत्मदाह की धमकी देते हुए मुख्यमंत्री को भरतपुर के पर्वतों में खनन के खिलाफ 551 दिन से धरना और बाद में धरणार्थी साधु द्वारा पुलिस की मौजूदगी में आत्महाद का प्रयास करने की घटना का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा है कि अवैध खनन को रोकने का एक मात्र मार्ग अगर भरतपुर के साधु मार्ग ही है तो मुझे इस कारगर मार्ग पर चलकर आप तक बात पहुंचानी पडे तो कृपया इंतजार करे ।

भरत सिंह ने लिखा है कि आपने :मुख्यमंत्री:जिस प्रेस काफें्रस में अधिकारियों को खनन माफिया को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए है आपकी :मुख्यमंत्री: इस प्रेस काफ्रेंस में खनिज मंत्री :प्रमोद जैन भाया: भी आपके साथ थे ।
खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से इस बारे में उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी ।