विमान से पक्षी टकराया, हादसा टला ।

The- bird- collided- with- the- plane- the- accident -was -averted- Akasa- Airlines- coming- from- Ahmedabad -to- Delhi-india

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट आज उस समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई जब विमान से पक्षी टकरा गया ।बताया जा रहा है कि इस विमान से पक्षी टकरा जाने के बाद विमान को आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा था। लैंडिंग के वक्त जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था, उस दौरान एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इसके बावजूद पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और सकुशल लैंड करा लिया। डीजीसीए ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई।file photo साभार सोशल मीडिया