के्न्द्र सरकार जानबूझकर कर ईआरसीपी को रोकना चाहती है।RAMPAL JAT

ERCP-The -central- government- intentionally- wants- to- stop -the - ERCP-RAMPAL- JAT-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 6 नवम्बर । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा लिखित राजस्थान नहर परियोजना का “सच” का आज यहां विमोचन हुआ । इस अवसर पर उन्होने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार जानबुझकर ईआरसीपी को रोकना चाहती है ।
राजस्थान उच्च न्यायालय के सतीश चंद सभागार में हुए विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश पाना चंद जैन ने पुस्तक को किसानो की जीवन रेखा की संज्ञा दी एवम दोनों सरकारों से परियोजना को जल्द ही पूरा करने का आग्रह किया तथा किसानो को एक जुट रहने का भी संदेश दिया।

विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया बीरी सिंह सिनसिनवार ने कहा कि  भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों के किसानों की आय बढ़ाने के लिए तथा गरीबी से बाहर निकालने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का एक ही वर्ष में राजस्थान सरकार पूर्ण कर सकती है।

उन्होने कहा कि आने वाले बजट में 30 हजार करोड़ की व्यवस्था कर 13 जिलों के किसानों को सिंचाई का पानी व पीने के पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है। बजट में आवंटन कर डूंगरी बांध का निर्माण के लिए उद्घाटन करना चाहिए ताकि किसानों को लगे कि राजस्थान सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का फायदा मिल सकें।

पूर्व आई ए एस जस्सा राम ने कहा कि केंद्र एवम राज्य सरकार आपस में आरोप प्रत्यारोप बंद करे एवम किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को पूर्ण करें।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि जो भी सरकार ERCP को पूरा करें उसे 13 जिलों के किसानों के वोट मिलेंगे।अबकी राजस्थान के किसान भी वोट की चोट के आधार पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना परियोजना के आधार पर ही वोट करें।उन्होने कहा कि नवनेरा व ईसरदा बांध का कार्य लगभग 50% पूरा हो गया।

जाट ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया को कालीढूगरी बांध का उद्घाटन बजट सत्र में 30 हजार करोड़ रुपए की घोषणा करनी चाहिए।उन्होने कहा कि कालीढूगरी बांध का उद्घाटन करने के बाद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तीसरे सबसे बड़े बांध का उद्घाटन के साथ ही निर्माण कार्य आरम्भ होता है तों सभी 13 जिलों में एक प्रसन्नता की लहर दौड़ जायेगी।