केन्द्र सरकार राज्य में संचालित योजनाओं को पूरे देश में लागू करे । मुख्यमंत्री

central -government- should- implement- the -schemes- run -in- the- state- in- the- whole- country- Chief- Minister-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 14 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार से राज्य में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को अध्ययन करवाकर इन्हें पूरे देश में लागू करना चाहिए।

गहलोत ने आज यहां बिड़ला आॅडिटोरियम में ‘बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु कार्यशाला’ को संबोधित करते हुए कहा किआमजन को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार को कानून बनाकर आमजन को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा, सूचना एवं शिक्षा के अधिकार कानून बनाकर दिए गए, इसी प्रकार वर्तमान केन्द्र सरकार को कानून बनाकर आमजन को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने डाॅ. अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डाॅ. अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के कारण देश को विश्व में एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कायम रखने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।