नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खडगे साहब के अध्यक्ष बनने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा ।
मुख्यमंत्री ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही । मुख्यमंत्री और मीडिया के बीच हुए संवाद ज्यो का त्यो आपके लिए । मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 22 साल तक जो श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जो कांग्रेस का नेतृत्व किया वो हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि जब उनको अध्यक्ष बनी थीं वो तब भी हम सबने रिक्वेस्ट की थी कि आप आगे आकर पार्टी की कमान संभालें, वरना पार्टी बिखर जाएगी, उस वक्त में 1998 में ये माहौल था और सबकी भावनाओं को देखते हुए, सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस के इंटरेस्ट में किस रूप में उन्होंने स्वीकार भी किया इस चैलेंज को और उसके बाद में 22 साल तक वो कांग्रेस अध्यक्ष रहीं ।
उन्होने कहा जिस प्रकार से सरकारें बनाईं राज्यों में, 12-13 राज्यों में सरकारें बनी थीं उस वक्त में और साथ में 2 बार यूपीए गवर्नमेंट बनी, तो उन्होंने बखूबी निभाया उसको कोई भूल नहीं सकता और अभी भी जो है राहुल गांधी जी की जो इच्छा थी कि एक बार नॉन-गांधी बने अध्यक्ष, हालांकि लास्ट मोमेंट तक ये प्रयास हुए कि राहुल जी अध्यक्ष बनें वापस क्योंकि वो ही चुनौती दे सकते हैं मोदी जी को और सरकार को, एनडीए गवर्नमेंट को जो दे रहे हैं वो, अब यात्रा ने एक मैसेज दे दिया पूरी कंट्री के अंदर कि प्यार-मोहब्बत की राजनीति हो, हो क्या रहा है देश के अंदर? चिंता वाली बात है, हिंसा हो रही है, तनाव है, ये सब बंद होना चाहिए, ये मैसेज के साथ में जो वो चल रहे हैं महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर, तो पूरे देश में वेलकम हो रहा है उस यात्रा का।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तो ये इस बार उन्होंने तय कर लिया कि नहीं नॉन-गांधी ही अध्यक्ष बनना चाहिए, इसलिए आज खड़गे साहब बने हैं और आज उनको चार्ज दिया जाएगा, तो मैं समझता हूं कि चुनौती बहुत बड़ी है इसमें कोई दो राय नहीं और हम सब मिलकर पूरे देश के अंदर जो सीनियर-जूनियर लोग जो हैं नेता लोग, कार्यकर्ता, सबका एक ही ध्येय हो कि एक बार सोनिया जी ने जो फैसला किया है नहीं बनने का गांधी फैमिली का और नॉन-गांधी फैमिली के बन गए हैं खड़गे साहब ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम कैसे उनको कामयाब करें, कांग्रेस को मजबूत करें, नए सिरे से कांग्रेस के अंदर बूथ, ब्लॉक, स्टेट लेवल पर कांग्रेस मजबूत हो, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया कॉन्फिडेंस पैदा हो, एक नई पारी की शुरुआत भी हो रही है क्योंकि चैलेंज बहुत बड़े हैं देश के सामने, ये जो मीडिया दिखा रहा है वो सबकुछ सच नहीं है, वो दबाव में दिखा रहा है, ये मीडिया दिखा रहा है ये एनडीए गवर्नमेंट के दबाव में दिखा रहा है देश को, अब केजरीवाल जी नए और पैदा हो गए, वो भी मोदी जी की तरह ही और जिस प्रकार से ऑरा बना रखा है बीजेपी ने मीडिया में, ये भी मीडिया के अंदर जो इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं वो एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इन्वेस्ट कर रहे हैं और मीडिया उसको स्वीकार कर रहा है क्योंकि उनको तो रेवेन्यू हो रही है, पर ये देशहित में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एकतरफा मीडिया चल रहा है केजरीवाल जी और बीजेपी को लेकर, तो ये तमाम बातें जो हो रही हैं वो अच्छी नहीं हो रही हैं। तो कांग्रेस के सामने जो बहुत बड़ा चैलेंज है कि बिना साधनों के, डरा रखा है सभी दानदाताओं को कि कांग्रेस को कोई तरह का चंदा नहीं मिलना चाहिए, तो बिना साधनों के कांग्रेस को लड़ाई लड़नी पड़ेगी और उसके लिए हम सबका माइंडसेट बनना चाहिए, उसी रूप में हम चैलेंज को स्वीकार करें और चैलेंज को स्वीकार करके हम लोग किस प्रकार से मुकाबला करें इन लोगों का, जो फासिस्टी लोग हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, कानून का राज नहीं रह रहा है कई राज्यों में तो ।
गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा है कि जो हेट स्पीच दे रहे हैं उनके खिलाफ में आप सुओ-मोटो एक्शन करें, मतलब केस दर्ज करो, कोई कंप्लेन्ट नहीं करे तब भी करो, क्या-क्या नहीं हो रहा है उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली का नाम लिया है, तीनों राज्यों का नाम लिया है, जहां नफरत भरी जो स्पीच हुई है, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या नहीं कहा है? तो तब भी इन लोगों के कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि इनका विश्वास नहीं है कि ज्यूडीशियरी का क्या महत्व है लोकतंत्र के अंदर, इसलिए ये तमाम बातें आपके सामने हैं। आज एक नई शुरुआत हो रही है और मैं समझता हूं कि हम सब मिलकर खड़गे साहब को कैसे सहयोग कर सकते हैं, उसमें हमेशा तत्पर रहेंगे।
सवाल- एक दलित नेता के तौर पर जो आगामी चुनावी राज्य हैं, वहां पर क्या फायदा मिलेगा कांग्रेस को इसका?
जवाब- अब देखिए दलित नेता को एक मौका मिला है अध्यक्ष बनने का, बहुत बड़ी बात है, बहुत बड़ा फैसला है, पूरे देश के दलित वर्ग के लोगों को भी एक विश्वास जमा है कि हमारी एक इतनी ऐतिहासिक पार्टी है कांग्रेस पार्टी, उसका अध्यक्ष बनना मायने रखता है और खड़गे साहब को ये अवसर मिला है, तो हम तो बार-बार उनको बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि दलित वर्ग का फायदा तो मिलेगा ही मिलेगा पार्टी को, दलित का मिलेगा, पिछड़ों का मिलेगा, आम लोगों का मिलेगा और चाहे वो कोई जाति, धर्म, वर्ग का आदमी हो, खड़गे साहब की पर्सनेलिटी ऐसी है, लंबा अनुभव है राजनीति में, इसलिए मेरा मानना है कि उन तमाम बातों का फायदा जो है, खड़गे साहब के बनने का फायदा ही मैं समझता हूं कि कांग्रेस को मिलेगा।