जयपुर, 18 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर पवित्र माह रमजान के 26वें रोजे पर इफ्तार की दावत रखी। इस अवसर पर प्रदेश में अमन-चैन, खुशहाली तथा निरोगी राजस्थान की दुआ की गई।
गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशभर से आए रोजेदारों से मुलाकात की और उन्हें तहेदिल से रमजान की मुबारकबाद दी। दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सदर सैयद गुलाम किबरिया साहब, सचिव जनाब सरवर चिश्ती और जनाब मुकद्दस मोईनी ने मुख्यमंत्री की दस्तारबंदी की।
रोजा इफ्तार के बाद जयपुर शहर मुफ्ती कारी अब्दुल सत्तार साहब ने मगरिब की नमाज अदा कराई। अजमेर से दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की ओर से तशरीफ लाए सैयद गुलाम किबरिया ने नमाज से पूर्व मुल्क और सूबे की खुशहाली, तरक्की और बेहबूदी के लिए दुआ करवाई। रोजा इफ्तार से पहले मगरिब की नमाज के लिए जनाब मौलाना सलमान रिजवी ने अजान दी।
मुख्यमंत्री ने नमाज के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से तशरीफ लाए जनाब गुलाम किबरिया, सरवर चिश्ती एवं कारी अब्दुल सत्तार का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।