महापुरा:जयपुर:, 24 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ग्राम पंचायत महापुरा से ‘महंगाई राहत कैंप’ का शुभारंभ किया।उन्होंने महिला लाभार्थियों का पात्रता अनुसार योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।
गहलोत से संवाद करते हुए लाभार्थियों ने कहा कि आमजन हितैषी योजनाओं से उन्हें महंगाई की मार से राहत के साथ आर्थिक और सामाजिक संबल मिला है। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि ‘सर आप वेरी गुड हो‘। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 100 और 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली से राहत मिलेगी।
लाभार्थियों को सौंपे गैस सिलेंडर
गहलोत ने भांकरोटा स्थित गैस एजेंसी पहुंचकर मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर सौंपे। वहां उपस्थित लोगों को महंगाई राहत कैंपों में पंजीकरण करवाने के लिए अपील की।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है। इस प्रकार 11283 ग्राम पंचायतों एवं 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं।