मुख्यमंत्री ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों से मुलाकात की

The -Chief -Minister- met- the- winning -children- of- the -painting -competition-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर 94.3 माय एफएम द्वारा आयोजित ‘रंगरेज’ सीजन-9 चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता प्रतिभागियों के चित्रों को शामिल कर तैयार किए गए कैलेण्डर का विमोचन भी किया।