मुख्यमंत्री ने गांधीवादी विचारक गोकुल भाई भट्ट को दी पुष्पांजलि

The -Chief- Minister- paid -floral- tributes -to -Gandhian -thinker- Gokulbhai -Bhatt-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर के गोकुल वाटिका में स्वतंत्रता सेनानी एवं गांधीवादी विचारक गोकुल भाई भट्ट की 125वीं जयंती वर्ष समापन एवं स्मारिका विमोचन समारोह में शिरकत की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भट्ट के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

राजस्थान समग्र सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।