पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों का कोचिंग संस्थान मलबे में तब्दील

coaching -institute -of -the -accused -in- the- paper -leak -case- turned -into- rubble-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर,9 जनवरी । जयपुर विकास प्राघिकरण ने आज वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में नामजद फरार आरोपी भूपेन्द्र सारण और सुरेश डाका के अधिगम कोचिंग संस्थान भवन मे नियमों के विपरित बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया ।

जेडीए  JDA के एक अधिकारी ने बताया कि अधिगम संस्थान भवन मालिक और कोंचिग संचालकों को
नियमों के विपरित बने निर्माण कार्य को लेकर नोटिस देकर उनसे जवाब तलब किया गया था लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं आने पर ध्वस्त की कार्रवाई अमल में लायी गई ।

इसबीच, पीयूसीएलPUCL के अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव और महामंत्री अनंत भटनागर ने जेडीए की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया है ।