देश की राजधानी गैस चैम्बर बनी

pollution-The- country's- capital- became -a -gas- chamber- pollution -at- dangerous- mark-delhi-india

नई दिल्ली,6 नवंबर। दिल्ली यानि देश की राजधानी ​गैस चैम्बर बन चुकी है । दिल्ली में एक सप्ताह के आडॅ ईवन लागू करने का एलान किया गया है ।

दिल्ली में सभी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है वहीं दिल्ली के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है ।पांचवी कक्षा तक के स्कूल के साथ 6 से ग्याहरवी तक कक्षाएं नहीं लगेगी । केवल बोर्ड परीक्षा की कक्षाओं को इससे अलग रखा गया है ।

13 नवम्बर से 20 नवंबर तक आडॅ ईवन लागू कर दिया गया है ।समय समाप्ति के बाद प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा ।दिल्ली का आसमान स्मॉग की चादर से अटा हुआ है । प्रदूषण की वजह से जीआरपी 4 लागू कर दिया गया है । File Photo