भीलवाडा, 5 जून । परिजनों की अवज्ञा कर प्रेम विवाह करने वाली पुत्री से आहत होकर पिता ने अपनी बेटी के शोक सन्देश कार्ड वितरित कर दिए ।
मंगरोप थाना क्षेत्र में एक माता पिता ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर रहीं बेटी को प्रेम विवाह नहीं करने के लिए कहा । लेकिन बेटी ने माता पिता की अनदेखी कर प्रेम विवाह की जिद पर अडी रही । पिता ने दुखी होकर अपनी बेटी का 13 जून को मृत्यु भोज की सूचना देने वाले शोक कार्ड समाज में वितरित करवा दिए ।
इस मामले की सच्चाई जानने के लिए शोक सन्देश कार्ड में दिए गए मोबाइल नम्बर में से एक स्वीच आफॅ आ रहा है जबकि दूसरा नम्बर पर फोन रिसीव करने वाले ने बातचीत किए बिना फोन काट दिया ।मोबाइल फोन और शोक सन्देश में पता चारभुजा रोड का है । इससे यह तो कहा जा सकता है कि शोक कार्ड में दिए गए मोाबइल नम्बर ठीक है ।