नई दिल्ली, 21 दिसम्बर । कोहरे के कारण रद्द की गई दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवाओं का रद्दीकरण निरस्त किया जा रहा है। साथ ही 02 रेलसेवाएं को आंशिक रद्द किया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर- दिल्ली सराय प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 23 दिसम्बर से समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26 दिसम्बर से 27 फरवरी तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27 दिसम्बर से 28 फरवरी तक (19 ट्रिप) जयपुर से बाडमेर के लिए संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।