श्रीगंगानगर, 22 जनवरी ।मरुप्रदेश निर्माण की मांग को लेकर 23 जनवरी से ऊँटों की महायात्रा को शुरुआत होगी ।
मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि 23 जनवरी से मोर्चा श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर तक ऊँटों की महायात्रा कर रहा है। इस महायात्रा की शुरुआत श्रीगंगानगर में जनसभा करके होगी जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला,किसान नेत्री व अभिनेत्री सोनिया मान,राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल,पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा,पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रराज सिंघवी सहित अनेकों बड़े जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
उन्होने कहा कि जनसभा का बाद सैकड़ो ऊंटगाड़ीयों, ट्रैक्टरों,गाड़ियों व पैदल जयपुर की तरफ कूच करेंगे।नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर मरुप्रदेश निर्माण को लेकर यात्रा की शुरुआत की जा रही है। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा सन 2009 में भी बीकानेर से जयपुर तक हजारों ऊँटोंगाड़ियों के साथ यात्रा कर चुका है और इस बार पहले वाली यात्रा से बड़ी यात्रा होगी। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा पिछले 13 वर्षों से पश्चिमी जिलों का अलग प्रदेश बनाने को मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। ये यात्रा श्रीगंगानगर से शुरु होकर हनुमानगढ़,बीकानेर, चुरु,सीकर से होकर जयपुर पहुँचेगी।
केशर सिंह राठौड़ व दुर्जन सिंह ने बताया कि इस यात्रा को लेकर हमने 83 विधानसभाओं में जनजागृति यात्रा की है व जनप्रतिनिधियों का पंच परमेश्वर सम्मेलन किया है। यह यात्रा प्रदेश की सबसे अनूठी और बड़ी यात्रा होगी।