बिपोरजॉय महातूफान का असर दिखने लगा ।

The-effects-of-the-Biporjoy-superstorm-are-visible-mumbay-gujrat-india

अहमदाबाद, 13 जून, मुम्बई, गुजरात ,केरल समेत पांच राज्यों में बिपोरजॉय चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है ।

गुजरात के पोरबंदर और द्वारका समेत कच्छ इलाके में महातूफान का असर नजर आ रहा है । महा तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ रहा है । इन इलाकों में तेज हवाएं चल रही है और समुद्र में हाई टाइट पर है ।

गुजरात के तटीय इलाकों में 15 जून को टकराने की संभावना को देखते हुए राज्य और केन्द्र सरकार ने कडे प्रंबध किए गए है । गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने की सूचना है और कच्छ इलाके में दूर का स्थान दिख नहीं पा रहा है ।

मुम्बई में समुद्र में बहुत उॅची लहरे उठ रही हेै । पुलिस और आपदा प्रबंधन से जुडे अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है । समुद में हाई हाइट को देखते हुए इससे लगते स्थानों की ओर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है ।

इधर केन्दी गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात समेत महातूफान से प्रभावित राज्यों के आपदा राहत मंत्री और अधिकारियों की बैठक ली ।photo courtesy social media