नयी दिल्ली, 16 मार्च । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सरकार संसद में हंगामा कर अदाणी के मामले से ध्यान हटाना चाहती है।
राहुल गांधी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सदन पहुंचे लेकिन कुछ समय बाद ही सदन स्थगित हो गया ।उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। आज मेरे पहुंचने के एक मिनट के अंदर ही सदन स्थगित हो गया था। कुछ दिन पहले सदन में जो मैंने भाषण दिया। अदाणी को लेकर जो सवाल उठाए गए उसे हटा दिया गया। पूरे भाषण को ही हटा दिया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर सभापति ने उन्हें मौका दिया तो वे मामले पर जरूर बोलेंगे। इसी मांग के साथ बाद में राहुल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात भी की।
आपको मालुम ही होगा कि भाजपा ,राहुल गांधी द्वारा लंदन में देश को लेकर दिए भाषण से गुस्से में है ओर माफी की मांग कर रही है ।