पाली, 2 जनवरी। पाली जिले के राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के मध्य रेल यातायात जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा ।
दुर्घटनाग्रस्त मार्ग को युद्वस्तर पर दुरस्त कर इस मार्ग पर सुरक्षा जांच के लिए आज देर रात इंजन गुजारा गया ।सुरक्षा आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद कल सुबह तक इस मार्ग को यातायात के लिए खोल देने की संभावना है ।
गौरतलब है कि राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बें आज पटरी से उतर जाने के कारण 26 यात्री घायल हो गए ।इनमें से एक को छोडकर शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णवने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए । उन्होने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।
रेल मंत्री ने कल सुबह तक राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के मध्य यातायात शुरू हो जाएगा ।