हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र मामले में नहीं हो सकी सुनवाई

hearing -could -not -be- held- in -the -case- of- the -son- of- the- former- Chief- Minister -of- Himachal -Pradesh.-udaipur-rajasthan-india

उदयपुर, 14 दिसम्बर । न्यायालय कर्मचारियों की हडताल के कारण आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह, उनकी मॉ प्रतिभा सिंह, उनकी बहन बहनोई समेत अन्य परिजनों के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई नहीं हो सकी ।

न्यायालय ने न्यायिक कर्मचारियों की हडताल के कारण मामले की अगली तारीख दे दी है ।गौरतलब है कि न्यायालय ने महिला पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में विक्रमादित्य सिंह और उनके परिजनों को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था ।

 

 

सुदर्शना चूंडावत ने विक्रमादित्य एवं उनके परिजनों के खिलाफ करीब डेढ साल पहले महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था ।

घरेलू हिसां का क्या है मामला यह सुदर्शना चूंडावत के वकील राजेन्द्र प्रजापति की जुबानी