जयपुर, 7 अगस्त । राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 13 जिलों के किसान प्रतिनिधियों ने ई आर सी पी योजना को सिंचाई परियोजना बनाने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार पर दवाब बनाने के लिए अगली रणनीति पर चर्चा कर रही है ।
राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में जयपुर में लाल कोठी स्थित किसान भवन 13 जिलों के वरिष्ठ किसान नेताओं की बैठक चल रही है । बैठक में योजना पर केन्द्र सरकार की अनदेखी को लेकर अगली रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय किए जाने की संभावना हे ।
राष्ट्रीय किसान महापंचायत इस मुददे को लेकर शुरू से ही केन्द्र सरकार पर विशेषकर केन्द्रीय जलसांधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा इस योजना को लेकर नकारात्मक भूमिका को लेकर रोष है ।