बीकानेर, 21 नवम्बर । पंचायत राज मंत्री रमेश चन्द्र मीना ने आज बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को मोबाइल फोन पर बात करते हुए देख कर तमतमा गए ।
रमेश चन्द्र मीना ने रविन्द्र रंगमंच पर एक सरकारी कार्यक्रम में उस समय तमतमा गए जब उनके सम्बोधन के दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को किसी से मोबाइल पर बातचीत करते हुए देखा । पंचायत राज मंत्री ने जिला कलेक्टर को इस बात के लिए फटकार लगाई, कलेक्टर ने दोनों हाथ कान पर लगाते देखे गए लेकिन मंत्री यहीं ही नहीं रूके ।
पंचायत राज मंत्री ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम से उठकर बाहर जाने का फरमान सुनाया । कलेक्टर तनिक भी नहीं रूके, अपने स्थान से उठे और डायस से बाहर चल गए ।
वायरल हो रहे वीडियों में यह सब नजर आ रहा है । जब यह घटनाक्रम हुआ रंगमंच के सभागार में कई मातहत सरकारी अधिकारी, कर्मचारी , सुरक्षाकर्मी मौजूद थे । माइंड प्लस न्यूज वायरल हो रहे वीडियों की पुष्टि नहीं करता है ।