बंगलूरू:कर्नाटक:18 जुलाई । आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए समान विचाराधा वाले विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ” इंडिया” रखने पर सहमत है ।
विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) रखा गया है। बंगलूरू में एकजुट हुए समान विचारधारा वाले 26 राजनीतिक दलों ने इस नाम पर सहमति जताई और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया।
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (जनता दल (यू)), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (द्रमुक), लालू प्रसाद यादव (राजद), उद्धव ठाकरे (शिवसेना (यूबीटी)), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी) और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।
दो दिवसीय बेैठक के आज अन्तिम दिन विपक्षी दलों ने बीजेपी को पराजित करने के लिए विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) रखने और 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने पर राजी हुए है और अगली बैठक मुम्बई में होगी , लेकिन बैठक की तिथि फिलहाल तय नहीं की है ।