गेंद एलजी सक्सेना के पाले में

proposal -to -make- AK -Singh -the -new -service- secretary -was- sent- to -LG- VK -Saxena-aap- Citing - Supreme -Court- Lieutenant -Governor -bound - follow - advice- elected -government-delhi-india

नई दिल्ली, 17 मई । आम आदमी पार्टी की सरकार ने एके सिंह को नया सेवा सचिव बनाने का प्रस्ताव एलजी वी के सक्सेना को भेजा है । दिल्ली सरकार के मौजूदा सेवा सचिव आशीष मोरे है ।

दिल्ली सरकार आशीष मोरे स्थान पर एके सिंह को सेवा सचिव पद पर लगाने का प्रस्ताव उप राज्यपाल को भेजा है । आप सरकार ने यह प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं।