जयपुर, 17 जुलाई । पंजाब नैशनल बैेंक अंचल कार्यालय जयपुर के उप महाप्रबंधक सैयद अत्तर हुसैन काजमी ने वित्तिय क्षेत्र में पब्लिक सेक्टर का हिस्सा कम होने पर चिन्ता जताते हुए कहा कि मौजूदा समय इतनी मेहनत से काम करने के बावजूद भी वित्तिय क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र का हिस्सा घटता जा रहा है ।
काजमी आज यहां राजस्थान प्रदेश बैंक वकर्स् आर्गेनाईजेशन के दो दिवसीय अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि पहले यह भागीदारी 57 प्रतिशत थी जो अब घटकर 40 प्रतिशत रह गयी हेै ।उन्होने कहा कि हमारी ब्याज दर निजी बैकों की तुलना में 3 गुणा अधिक होने के बाद भी निजी बैकों का कारोबार विशेष रूप से विदेशों में हमसे कई गुणा अधिक है । सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों को अपनी विश्वसनियता बढ़ानी होगी ।

राजस्थान प्रदेश बैंक वकर्स् आर्गेनाईजेशन के चैयरमैन अनिल माथुर ने कहा कि हमें कार्यो में आ रहीं बाधाओं को दूर करते हुए संस्थान को उचाईयों की ओर ले जाना हे , यहीं हमारे संगठन का ध्यर्य है । उन्होने कहा कि हम संघर्षशील है झगडालू नहीं है ।
एनओबीडब्लू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने अधिवेशन का उदघाटन करने के बाद कहा हम किसी भी परिस्थिति में न घबराए लेकिन ध्यर्य के प्रति समर्पित रहे , ईमानदारी से संघर्ष कीजिए विजय निश्चित होगी ।
विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के वित्तिय क्षेत्र के प्रभारी हजारी लाल मीणा और अधिकारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मीणा ने भी अधिवेशन को सम्बोधित किया ।