शर्मा बंधु युगल बैडमिंटन के चैम्पियन बने ।

Sharma -brothers- became -the- champions- of- doubles- badminton-jaipur-rajasthan

जयपुर, 26जुलाई ।राजेंद्र शर्मा और राजीव शर्मा, जयपुर जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु की युगल बैडमिंटन के चैम्पियन बने ।

Sharma -brothers- became -the- champions- of- doubles- badminton-jaipur-rajasthan
Sharma -brothers- became -the- champions- of- doubles- badminton-jaipur-rajasthan

20 जुलाई से शुरू होकर आज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक आयु की युगल श्रेणी में राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ने अपने साथी राजीव शर्मा के साथ संघर्ष पूर्ण मुक़ाबले में प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक ख़िताब किया अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में जिले के तक़रीबन 700 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना भाग्य आज़माया ।
प्रतियोगिता जयपुर जिला बैड्मिंटन संघ द्वारा एसएमएस स्टेडियम मे आयोजित की गई थी ।