चुनाव की आहट, इधर उधर का खेला शुरू

aap- sound -of- election- the -game -started- here- and -there-dungarpur-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,18 फरवरी ।राजस्थान में इस साल विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है । चुनाव में अभी कुछ महिने है लेकिन पाला अदला बदली का खेला शुरू हो गया । ज्यों ज्यों समय कम रहेगा खेला तेज होगा ।

इसी खेला के क्रम में आज डूंगरपुर BJP भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी AAP की सदस्यता ग्रहण की । यह अलग बात है कि आप अभी तय नहीं कर पा रही है कि चुनाव मन से लडेगी या मात्र वोट काटने के मकसद से । जो भी हो खेला तो शुरू हो ही गया है ।

पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा बीजेपी में रहते हुए अपने क्षेत्र के आदिवासियों के लिए कुछ नहीं कर सके वे अब आदिवासियों के हितों के काम करने की बात कह रहे है ।