राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है।CM

The state government stands with the cattle rearers at all times.CM Gehlot

नई दिल्ली, 5 अगस्त । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली। राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर मंहगाई के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन के सिलसिले में दिल्ली आए गहलोत ने व्यस्त समय में से समय निकाल कर बीकानेर हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी स्किन रोग का संक्रमण तेजी से फैला है लेकिन जल्द से इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। सरकार द्वारा दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है। सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी निजात पा सकेंगे। कोरोना काल में राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की जिस तरह पूरे देश में चर्चा रहीए उसी तरह लम्पी स्किन रोग पर भी सभी के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण कर लिया जाएगा।रोकथाम के लिए विधायकए महापौरए जिला प्रमुखए प्रधानए सरंपचों सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने क्षेत्रों में दौरा करके पशुपालकों को जागरूक करें। जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने.अपने जिलों में जाकर स्थिति जानने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। प्रभावित जिलों के जनप्रतिनिधि स्थानीय पशुपालकोंए किसानोंए दुग्ध विक्रेताओंए गौशाला संचालकों के साथ बैठकें कर उन्हें जागरूक करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंश हमारा सम्मान है। सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए अनुदान की अवधि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह कर दिया गया है। गोपालन विभाग बनाकर गौवंश संवर्धन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री निवास से जुड़े कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि लगातार सुधार आ रहा है और प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को संक्रमण दर 21ण्20 प्रतिशत थीए जो कि 4 अगस्त को घटकर सिर्फ 5.61 प्रतिशत ही रह गयी।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि प्रभावी नियंत्रण के लिए पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में लगातार बैठकें की जा रही हैं। प्रभावित जिलों के कलक्टर्स के साथ सश्रीमीक्षा बैठक करते हुए मिशन मोड में कार्य करने सहित आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में पशुपालन विभाग के शासन सचिव  पीण्सीण् किशन शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला वन मंत्री हेमाराम चौधरी जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ,आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई, उप सचेतक विधानसभा महेंद्र चौधरी एवं राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने रोग की रोकथाम के लिए सुझाव दिए। दिल्ली से सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटवए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉण् सुभाष गर्ग और वीसी के जरिए सभी जिला कलक्टर भी बैठक में शामिल हुए।