प्रदूषण मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा ।

Supreme- Court- will- hear- the -pollution -issue-delhi-india

दिल्ली, 4 नवम्बर । दिल्ली और एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है।

याचिका में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटाने के तरीकों पर निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख मूकर्रर की है।