कमजोर पैरवी के कारण आतंकवादी बरी हुए ।सी पी जोशी

The- terrorists- were- acquitted -due -to -weak -lobbying-CP- Joshi-bjp-state-president-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 5 अप्रैल। भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि 2008 जयपुर में हुए बम ब्लास्ट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस सरकार द्वारा आतंकवादियों को बचाव में असंवेदनशीलता बरतते हुए एक बडा वकील क्यों नहीं कर सकी। जो इन आतंकवादियों को इनके किये कर्मो की सजा दिला सके।

सी पी जोशी ने ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि  कमजोर पैरवी के चलते जनता विरोधी ऐसे आतंकवादियों का छूंटना कांग्रेस सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक विषय है  ।उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या से पहले स्वयं ने सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इसे हलके में लेते हुए सहयोग नहीं करते हुए सुरक्षा नहीं दी गई।