राणा प्रताप सागर बांध के पीएम बिजली घर की 2019 से बन्द पड़ी तीसरी इकाई पुनः शुरू

The -third- unit -of- PM- power -house- of -Rana -Pratap -Sagar- dam- which- was- closed -since 2019- restarted-rawatbhata-rajasthan-india

रावतभाटा, 21 जनवरी ।चंबल नदी पर बने प्रमुख बांध राणा प्रताप सागर की 43 मेगावाट प्रत्येक क्षमता की चार इकाइयां 2019 चंबल नदी में आई जल विभीषिका के कारण जलमग्न होकर बन्द हो गई।इससे 172 मेगावाट सस्ती बिजली का उत्पादन ठप्प हो गया।

इन इकाइयों के नवीनी करण को विकल्प मानते हुए तकनीकी रेनोवेशन व मॉडर्नाइजेशन के प्रस्ताव बनाए गए। लेकिन इस पर कई सौ करोड़ के खर्च तथा 2025तक ही पुनः शुरू पाने की संभावना थी।

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी एस के शर्मा ने अप्रैल 2021 में पदभार संभालने के बाद राणा प्रताप सागर का दौरा कर पूरा जायजा लेकर निगम के ही अनुभवी अभियंताओं की टीम बना कर इन इकाइयों को पुनः शुरू करने का चुनौती पूर्ण दायित्व सौंपा।
सी एम् डी की लगातार निगरानी में इन अभियंताओं ने पहली इकाई की मरम्मत करके 29 दिसम्बर 2021 में शुरू कर सिक्रो नाइज कर दिखाया।पहली इकाई की सफलता से उत्साहित अभियंताओं ने चौथी इकाई को जून 2022 में पुनः शुरू कर दिखाया।

शुक्रवार को समारोह आयोजित कर तीसरी इकाई की पुनः शुरू करदिया गया।अधिशाषी अभियंता राजेंद्र जैन के अनुसार बन्द पड़ी इकाई दो के दोनों जेनरेटर बदले जाकर डेढ़ साल में दूसरी इकाई भी पुनः शुरू होने की संभावना है।समारोह में निगम के मुख्य अभियंता देवेन्द्र श्रंगी ,राजस्थान परमाणु बिजली घर के साइट डायरेक्टर सुनील गाडगिल ,सहित कोटा थर्मल के उच्च अधिकारी ,रावतभाटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ,भारी पानी संयत्र के महा प्रबंधक वी वी उपाध्याय सहित वरिष्ठ अभियंता मौजूद थे।