जयपुर, 18 मई। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, एमएसएमई, माइंस एवं पेट्रोलियम श्रीमती वीनू गुप्ता ने सरकारी विभागों व संस्थाओं को राजस्थान हथकर्घा विकास निगम आरएचडीसी, बुनकर संघ और खादी बोर्ड में उपलब्ध उत्पादों की खरीद सीधे इन्हीं विभागों से करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हस्तषिल्पियों और हथकर्घा दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को संरक्षण व विपणन सहयोग उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि तीनों ही संस्थाओं के उत्पादों की स्पेसिफिकेशन और दरों का निर्धारण भी राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
एसीएस श्रीमती वीनू गुप्ता गुरुवार को सचिवालय में राज्य के हस्तशिल्प व हथकर्घा क्षेत्र के संरक्षण व विपणन प्रोत्साहन के लिए आयोजित उच्च स्तरीय अंतरविभागीय बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभाग व संस्थाएं इन संस्थाओं में उपलब्ध सामग्री की खरीद इन संस्थाआें से अनुपलब्धता प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही अन्य स्रोत से कर सकती है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के आदेषों में स्पष्ट प्रावधान है कि इन संस्थाओं से सीधी खरीद की जा सकती है।