रोहतक, 2 सितम्बर । एक बदमाश ने छेडखानी का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।
महिला अपने 8 साल के बेटे के साथ ट्रेन में सफर रही थी । यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने पुत्र के साथ रोहतक से टोहाना आ रही थी ।
बदमाश ने चलती ट्रेन में महिला से छेड़खानी की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन के एक रेलवे स्टेशन के नजदीक धीमे होने पर अपराधी चलती ट्रेन से कूद गया । पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रेक के नजदीक से महिला का शव मिला । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है उसके जल्द ही गिरफतार करने का दावा पुलिस ने किया है ।