जयपुर,14 दिसम्बर । सोना खदानों से सोने का खनन अत्यधिक कर लिए जाने के कारण धरती में सोने का भंडार खत्म होने के हालात पैदा हो गए है ।
एक अध्ययन के अनुसार धरती पर केवल 50 हजार टन सोना ही बचा है ओर यह सोना वर्ष 2035 में समाप्त होने की उम्मीद है । अध्ययन के अनुसार धरती से दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है ।
हालाकि सोना व्यापारी योगेश सिंघल का कहना है कि सोना मंहगा हो सकता है खत्म नहीे होगा ।उन्होने कहा कि सोना कुछ वर्षो पूर्व 50 हजार रूपए तोला था जो अब मंहगा होकर 56 हजार तक पहुंच गया है ।