“चारों तरफ निराशा है ,राहुल जी से आशा है”-प्रोफ़ेसर वेद प्रकाश शर्मा

despair -all a-round- there -is -hope -from -Rahul ji- Professor- Ved -Prakash- Sharma-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 16 दिसम्बर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, युवा एवं शक्ति से परिपूर्ण, राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।

 

 

despair -all a-round- there -is -hope -from -Rahul ji-  Professor- Ved -Prakash- Sharma-jaipur-rajasthan-india

डॉ शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता इसी में निहित है आज पूरे देश में सभी वर्गों में सामंजस्य की आवश्यकता सभी लोग गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसे आवश्यक मान रहे हैं। वास्तव मे यह यात्रा किसी भी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं की जा रही बल्कि भारत के भविष्य एवं एक शांतिपूर्ण जीवन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए की जा रही है ,जिसमें पारस्परिक द्वेष व तनाव ना हो बल्कि आपसी भाईचारे की भावना स्थापित हो सके।

उन्होने कहा कि यात्राके  द्वारा जो भी मुद्दे उठाए गए वो वास्तव में देश की प्रगति एवं सामाजिक सामंजस्य बनाए रखने की दृष्टि से बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। भारत में इससे पूर्व किसी भी नेता ने सामाजिक सौहार्द एवं एकता स्थापित करने के इतने गंभीर व सार्थक प्रयास नहीं किये।

आपसी भाईचारा के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर(डॉ.)वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कल मालवीय नगर ,जयपुर के सेक्टर 1 के मुख्य बाजार से होती हुई कैलगिरी रोड होते हुए सत्कार शॉपिंग सेंटर तक एक विशाल मशाल रैली निकाली एवम् इसके माध्यम से राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में जनता को जागरूक किया गया।
इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व आमजन ने पूरे जोश के साथ भाग लिया एवं सम्पूर्ण मालवीय नगर क्षेत्र “राहुल जी संघर्ष करो’ हम तुम्हारे साथ हैं”, “देश का नेता कैसा हो’ राहुल गांधी जैसा हो”,”चारों तरफ निराशा है’ राहुल जी से आशा है”आदि नारों से गुंजायमान हो गया।

यह मशाल रैली सत्कार शॉपिंग सेंटर पर सभा में परिवर्तित हो गई जिसे संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा ने कहा की वर्तमान में केंद्र की बीजेपी की सरकार देश में विभिन्न वर्गों व समुदायों के बीच वैमनस्य, घृणा व दुर्भावना उत्पन्न करने के निंदनीय प्रयास कर रही है जो कि देश की एकता व स्थायित्व के लिए बहुत ही खतरनाक है। श्री राहुल गांधी केंद्र सरकार की देश विरोधी व समाज के लिए हानिकारक नीतियों के विरुद्ध लड़ कर इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार के इन उद्देश्यों को निष्फल करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

मशाल यात्रा में कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग की प्रदेश प्रवक्ता प्रो .(डॉ.) कविता शर्मा , जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश काजला, स्काईलेक के निदेशक डॉ. श्री वल्लभ शर्मा, रिसर्च विभाग के सिरोही जिले के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य, डॉ.आर.के.बैरवा, जोधपुर जिलाध्यक्ष आनंद यादव , प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. दयाशंकर शर्मा, डॉ. लोकेश गौड़,आर.सी.डी.एफ के पूर्व महाप्रबंधक सी. पी. मित्तल , कैप्टन कृष्ण दत्त शर्मा , ब्राह्मण चेतना मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा जोशी, संतोष शर्मा , हेमलता छबलानी, संजय शाक्य , संदीप , डॉ.स्वाति पारीक, उत्कर्ष पारीक, डॉ. सोनल शर्मा, इंजी. अभिषेक शर्मा, रिसर्च स्कॉलर भावना शर्मा, लोकेश परनामी, RYMP इंटर्न वासदेव वासवानी, वेदिका शर्मा, ऐंजल वासवानी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवम आम लोग शरीक हुए ।