टोंक प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो:PUCL

There- should- be- a- fair -investigation -in- Lalwadi- Gram- Panchayat -Tonk -case-PUCL

जयपुर, 22 अगस्त ।पीयूसीएल ने टोंक जिले के ललवाड़ी ग्राम पंचायत की घासी की ढाणी में की गई गौ हत्या और 19 अगस्त को घासी की ढाणी व पटेल टिबी गाँव में  सांप्रदायिक तत्वों द्वारा किए हमले   प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने कल मीडिया से कहा कि गौ हत्या एक विधि विरुद्ध कृत्य है और उसकीहम निंदा करते हैं। लेकिन जिस व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ,पुलिस ने उसे ही आरोपी बना दिया ।

उन्होने कहा कि पुलिस ने निर्दोष लोगों के नाम एफआईआर में डाले है । दोनो प्रकरणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए । दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों को आरोपी नहीं बनाएं ।