केंद्र सरकार के दिल के अंदर क्या है वो बता नहीं रहे हैं :मुख्यमंत्री

ERCP--They- are- not- telling- what- is- inside- the- heart- of- the- central- government- Chief- Minister-ashok-gehlot-hindoli-bundi-rajasthan

हिण्डोली :बूंंदी: 30 जुलाई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करते हुए दौहराया है कि हम ईआरसीपी चालू रखेंगे काम को आगे बढ़ाएंगे।
गहलोत ने हिण्डोली में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब पता नहीं किन कारणों से हमें कह दिया कि आप काम बंद कर दो, बंद हम करेंगे नहीं क्योंकि पानी राज्य का विषय है, देरी होगी तो और कीमत बढ़ जाएगी उसकी योजना की, नवनेरा का जो बांध बन रहा है, ईसरदा बन रहा है, हम चालू रखेंगे काम को, आगे बढ़ाएंगे।
गहलोत ने कहा कि हम ईआरसीपी को लागू करने में लगे हुए हैं, जिससे कि 13 जिले जो संक्टग्रस्त हैं पानी को लेकर, उन सब जगह पानी पहुंचे, सिंचाई की सुविधाएं हों ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करके राज्य सरकार को 90 पर्सेंट पैसा देते हैं तो योजना टाइम पर पूरी हो जाएगी और इसकी कीमत नहीं बढ़ेगी और लोगों को लाभ मिलेगा।