जो इतिहास बदल सकते है वे किसी भी संख्या को बदल सकते है ।ममता बनर्जी

Those- who -can -change -history -can -change -any -number- Mamta- Banerjee-india

कोलकाता, 4 जून ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में जिस जगह भीषण ट्रेन हादसा हुआ वहां का दौरा किया।

बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए हादसे में 500 से अधिक यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई । उन्होने कहा कि क्या वंदे भारत के इंजन ट्रेनों के लिए फिट है ।उन्होने हादसे में यात्रियों के मारे जाने की संख्या कम बताए जाने पर कहा जो इतिहास बदल सकते है वे किसी भी संख्या को बदल सकते है ।