गुवाहाटी , 8 मई । असम की विजिलेंस टीम ने आज अजमेर राजस्थान से असम में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफतार लोगों में आईएएस अधिकारी का दामाद भी शामिल है। असम विजिलेंस टीम ने अजमेर की कोमवाली थाना पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में में तीनों को गिरफतार किया गया है। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर आए हुए थे। तीनों को अजमेर की सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इसके बाद टीम इनको लेकर असम रवाना हो गई है।