झुझुनूं , 20 जनवरी । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज उदयपुरवाटी में पंचायत समिति की प्रधान माया देवी, तत्कालीन विकास अधिकारी बाबू लाल रैगर और दलाल भोलाराम को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया है ।
ब्यूरों प्रवक्ता के अनुसार विकास कार्यो के37 लाख रूपए के बिलों के भुगतान के बदले 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया । इस मामले में फरार आरोपी प्रधान पति और जेटीए की तलाश की जा रही है । ब्यूरों ने तीनों गिरफतार आरोपियों के ठिकानों एवं तलाशी ली । मामले की जांच की जा रही है ।