थानाधिकारी के नाम पर रिश्वत लेते तीन वकील गिरफतार

lawyers -arrested -for- taking -bribe -in- the- name -of- police- officer-acb-patan-sikar-rajasthan-india

सीकर 21 फरवरी । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने पाटन थानाधिकारी के नाम पर 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए कल देर रात तीन वकीलों को गिरफतार किया है ।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार पाटन थाने में परिवादी के खिलाफ दर्ज मामले में धाराए हटाने और फाईल को उसके पक्ष में करने के एवज में तीन वकील सागरमलख् उज्ज्वल खोखर और बजरंग लाल द्वारा थानाधिकारी पाटन और उसके रीडर के नाम एक लाख रूपए की रिश्वत मांग कर बाद में 70 हजार रूपये सहमत होकर परेशान किया जा रहा था।

ब्यूरों की टीम ने आज तीनों वकीलों को परिवादी से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रगें हाथों गिरफतार कर लिया । ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।